Google Algorithm क्या है?

Google एल्गोरिदम एक ऐसा Process है, जिसमें Google उपयोगकर्ता के द्वारा सर्च की गई query के लिए Result में आये वेब पेजों को रैंक करने के लिए उपयोग करता है।

गूगल अपने search इंजन पर आये users के अनुभव को विभिन्न स्तरों पर बेहतर बनाने के लिए regular बदलाव करता रहता है। और ये सारे बदलाव गूगल एल्गोरिथ्म के अंतर्गत ही आते हैं।

जब भी हम गूगल पर कोई भी Keyword सर्च करते हो तो, हमारे सामने Google हजारों लाखों रिजल्ट ले आते हैं। और अब यहां पर गूगल की एल्गोरिथम्स ही यह तय करती हैं कि Search Result में से कौनसे Webpage को ऊपर दिखाना है और किसको सबसे अंत में।

एल्गोरिथ्म अपडेट की वजह से गूगल अपने सर्च इंजन से low quality कंटेंट को हटाकर High Quality कंटेंट को सबसे ऊपर दिखाता है। और गूगल अपनी एल्गोरिथ्म को समय समय पर बदलता रहता है। इसलिय कोई भी एक webpage हमेशा top रैंक में नहीं रह सकता है।
गूगल अपने एल्गोरिथम्स में प्रतिवर्ष हजारों Updates करता है। और इन एल्गोरिथ्म अपडेट के बारे में बहुत ही कम जानकारी लोगो तक पहुँचती है।

Google Algorithm की परिभाषा :-

‘गूगल अल्गोरिथम एक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से गूगल अपने सर्च इंजन में से किसी भी user की सर्च Query पर सटीक जानकारी देता है। और हर साल अपनी अल्गोरिथम में Updates ला कर समय समय पर Black Hat SEO वाली sites को भी Remove कर देता है।”

तो अब आप समझ चुके होंगे की Google Algorithm Kya Hai चलिए अब देखते है की गूगल ये अल्गोरिथम काम कैसे करती है।

Google Algorithm काम कैसे करता है?

गूगल की अल्गोरिथम को समझने से पहले, आपको Google Search Engine कैसे काम करता है ये समझना होगा। तभी आप ये समझ पाएंगे की गूगल algorithm कैसे काम करती है।
तो, Google यहां मुख्य तौर पर इन चार points पर काम करता है।

Crawling :

Google के Bot इंटरनेट पर मौजूद सभी web pages के सरे डाटा को अपने Index server में Store करने के लिए, क्रॉल करता है।

Web Page Analyze :

आपकी वेबसाइट के डाटा को Index करने के बाद, Google आपकी वेबसाइट के सभी webpages को Analyze करता है।

Save in Server :

इसके बाद Google आपकी site के सभी web pages को अपने सर्वर में सेव करता है।

Search Query Filter :
इसके बाद जब भी आपके webpage के Content से Related कोई भी query आती है तो Google Algorithm के हिसाब से आपके webpage को SERP में रैंक दी जाती है।

तो यहां गूगल की अल्गोरिथम का काम यही काम करती है जब भी कोई New Website को Google के Spiders Crawl करके उसका डाटा अपने Index server में store कर देते हैं।
तो, फिर Google Algorithm उस पुरे डाटा को उसके अंदर दि गयी guideline के according के हिसाब से Analyse करती है। और ये Decide करती है की किस webpage को SERPs में किस रैंक में रखना है।

महत्वपूर्ण Google Updates in Hindi.

वैसे तो गूगल की अल्गोरिथम में कुछ न कुछ हर रोज़ अपडेट आता है। तो, हम यहां गूगल Algorithm में हुए अब तक के कुछ बड़े updates के बारे में जानेंगे।
निम्न गूगल अल्गोरिथम के Major Updates हैं :
March 7, 2017 – Fred
January 10, 2017 – Intrusive Interstitials Update
May 12, 2016 – Mobilegeddon
October 26, 2015 – RankBrain
July 17, 2015 – Panda
October 17, 2014 – Penguin
September 26, 2013 – Hummingbird
July 24, 2014 – Pigeon
June 12, 2014 – Payday
September 28, 2012 – EMD (Exact Match Domain)
January 19, 2012 – Page Layout Algorithm
तो ये थे, Google Algorithm के महत्वपूर्ण updates.

दोस्तों, आज हमने “Google Algorithm” के बारे में जाना।

Google Algorithm kya hai और Google Algorithm कैसे काम करता है।

मुझे उम्मीद है की आपको आज इस video में बताई गयी जानकारी पसंद आयी होगी।

Channel ko like 👍/ share & subscribe कीजिए

काफी information 💁‍♀️ yha per tips / tricks/ tutorial/ information yha आपको मिलेंगे ही मिलेंगे

पूरे digihunts academy Team की तरफ से वीडियो देखने के लिए धन्यवाद

Visit – https://register.digihunts.academy/
Contact – +918302689147